


About Us
पोरवाल दुनिया में आपका स्वागत हे , इस वेबसाइट में भारत के विभिन्न जगह रहने वाले पोरवाल समाज की जानकारी उपलब्ध है । जांगड़ा पोरवाल समाज, भारत के वैश्य समाज का एक हिस्सा है , जो ज्यादातर व्यसायिक कार्य करने वाले परिवार (जिनको बनिया समुदाय से भी जाना जाता है) रहते है । अधिकतर पोरवाल लोगो के उपनाम गुप्ता, पोरवाल , चौधरी , फरक्या और अन्य होते है । आज पोरवाल समाज भारत के अलग अलग जगह फैला हुआ है, जैसे मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , गुजरात और अन्य । पोरवालदुनिया वेबसाइट, सम्पूर्ण पोरवाल समाज को समर्पित है, जिसमे हमने एक छत के निचे पोरवाल समाज की गतिविधिया सम्मिलित की है, जैसे शादी विवाह की जानकारी , पोरवाल समाज के सदस्यों की जानकारी , समाचार , और बहुत सी जानकारी, जो निम्नानुसार है :
- शादी विवाह की जानकारी
- सदस्यों के बारे में जानकारी
- व्यवसाय की जानकारी
- जॉब्स की जानकारी
- पोरवाल समाचार
- कमेटी की जानकारी

शादी - विवाह
पोरवाल समाज के शादी विवाह योग्य युवक - युवतियों की जानकारी नि:शुल्क रजिस्टर कर सकते है और अन्य प्रोफाइल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है|

परिवारों की जानकारी
अपने परिवार और सदस्यों की जानकारी पोरवालदुनिया नि:शुल्क में दे सकते हे, और अन्य सदस्यों की जानकारी शहर , गोत्र और व्यसाय के आधार पर देख भी सकते हैं|

पोरवाल समाज समिति
अपने शहर की पोरवाल समाज समिति और पदाधिकारियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस वेबसाइट में डाल भी सकते हैं ।

नि:शुल्क व्यवसाय लिस्टिंग
पोरवाल समाज के सदस्य अपने व्यवसाय की जानकारी निशुल्क दे सकते हैं और दूसरे सदस्यों की जानकारी जैसे नाम, पता प्राप्त भी कर सकते हैं ।

समाचार
सम्पूर्ण पोरवाल समाज में होने वालो सांस्कृतिक और सामाजिक कार्योक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने शहर की कोई समाचार जिसे आप पोरवाल समाज को बताना चाहते हैं वो भी दे सकते हैं ।

जॉब्स / करियर
पोरवाल समाज में पहली बार सिर्फ पोरवाल समाज के नौकरी पेशा लोगो केलिए एक छोटी सी पहल जिस के द्वारा आप नौकरी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना रिज्यूमे निशुल्क सबमिट कर सकते हैं |